जो देश अपने शहीदों को भूल जाता है, वह अस्तित्व खो देता है : पवैया

Sacrifice

जो देश अपने शहीदों को भूल जाता है, वह अस्तित्व खो देता है : पवैया

ग्वालियर। वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेले के दूसरे दिन सुबह 8 बजे पुष्पांजलि के उपरांत लक्ष्मीबाई समाधि के सामने प्रांगण में श्रद्धांजलि उपवास एवं प्रार्थना सभा हुई।1857 के बलिदानियों और भारत चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट श्रद्धांजलि देकर उपवास शुरू किया। इस मौके पर मेले के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 18 जून 1858 में जिस भूमि के लिए अनगिनत वीरांगनाओं ने अपना लहू दे दिया, हम उस लाल मिट्टी को चंदन मानकर माथे पर लगाते हैं, क्योंकि जो देश अपने शहीदों को भूल जाता है और इतिहास की जड़ों से कट जाता है ऐसा देश अपना अस्तित्व खो देता हैं। वीरांगना के बलिदान के बदले हमारे पास सिर्फ आंसू की दो बूंदे और भावांजलि हो सकती है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सीमित कार्यक्रमों के तहत बलिदान मेले को मनाया गया। बुधवार को झाँसी दुर्ग से शहीद ज्योति यात्रा ग्वालियर लाई गई थी। गुरुवार सुबह 8से दोपहर 12 बजे तक के लिए बलिदान मेला संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया जी, ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, यशवंत इंदापुरकर, रामकृष्ण आश्रम के पूज्यसंत सुदीप्तानंद जी महाराज, महंत रामभजन दास जी महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी, डॉ सतीश सिंह सिकरवार, पूर्व सभापति राकेश महौर, लालजी जादौन, गंगाराम बघेल, पूर्व जीडीए अध्यक्ष रविंद्र सिंह राजपूत, विद्यार्थी परिषद के नितेश शर्मा, संघ के प्रांतकार्यवाह सुरेन्द्र मिश्रा, अजय बंसल, बजरंग दल के विश्ववर्धन भट्ट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कनवर मंगलानी, जिलामंत्री राकेश खुरासिया, देवेंद्र पवैया, डॉ हरिमोहन पुरोहित, जागेश्वर सिंह भदौरिया, आर के गुप्ता, प्रयाग तोमर, जगत कौरव, संतोष भारती, युवामोर्चा जिला महामंत्री हरीश यादव, दयाराम पाल सहित भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य लोग मौन श्रद्धांजलि सभा में बैठे और चीन की सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी।

20 साल में पहली बार नहीं लगा मेला 
मालूम हो कि 20 साल पहले पवैया ने वीरांगना मेला शुरू किया था। इसके बाद से अभी तक कभी मेला स्थगित नहीं हुआ। पहली बार कोरोना जैसी महामारी के चलते मेला को स्थगित करना पड़ा है। शहरवासियों को हमेशा इस मेला का इंतजार रहा करता था।

संभागायुक्त, निगमायुक्त ने किया वीरांगना को नमन  
वीरांगना महारानी के बलिदान दिवस पर आज संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक  एम बी ओझा एवं नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने फूलबाग स्थित वीरांगना की समाधि पर पहुँचकर उनको नमन किया एवं पुष्पहार अर्पित किया। इस दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त  नरोत्तम भार्गव ने उपस्थित सभी लोगों को देश की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे। 

गंगादास की शाला में संतों ने दी श्रद्धांजलि
उधर गंगादास की बड़ी शाला में बलिदान दिवस पर ही संतों ने न सिर्फ वीरांगना लक्ष्मीबाई बल्कि वीरांगना के पार्थिव शरीर को बचाने में शहादत देने वाले संतों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर गंगादास की शाला में काफी लोग उपस्थित थे।