मैं हनुमान भक्त, पर देश संविधान के अनुसार ही चलेगा

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमानजी के दर्शन के बाद पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं हनुमान भक्त हूं, भगवान बजरंगबली को प्रणाम करने गया था। मैंने मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे ऐसी प्रार्थना भगवान बजरंगबली से की। हालांकि हिन्दू राष्ट्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश संविधान के अनुसार चलेगा। सभी समाजों में समन्वय हो यही संविधान का मूल उद्देश्य है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मुकेश नायक, भी उपस्थित थे। पीसीसी प्रमुख ने बागेश्वर धाम में दर्शन करने के बाद कहा कि मैंने प्रदेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा जिले में बनवाया है, मेरी दिली इच्छा थी कि मैं अजयगढ़ आने के पहले भगवान बजरंगबली के चरणों में प्रणाम करूं।
स्वच्छ छवि वालों को टिकट
कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि हम स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को टिकट देंगे। स्थानीय संगठन से चर्चा करके एक आम सहमति बनाना आवश्यक है। उसी का हम प्रयास करेंगे। अजयगढ़ में एक आमसभा में नाथ ने कहा कि यहां के कलेक्टर भविष्यवाणी करते हैं कि 25 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी। कलेक्टर सुन ले कि वह कितने महीने कलेक्टर रहेंगे वह अपनी उल्टी गिनती भी शुरू कर लें।
दोहरे चरित्र के लिए कमल नाथ प्रदेश की जनता से माफी मांगें: वीडी
कमल नाथ के बागेश्वर धाम पहुंचने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उनके नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह बागेश्वर धाम के ऊपर आरोप लगा रहे हैं। क्या कमलनाथ जी कांग्रेस अध्यक्ष के नाते बागेश्वर धाम के संबंध में नेता प्रतिपक्ष द्वारा दिए गए बयान को लेकर प्रदेश की जनता से माफी मांगेगे? शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के नेताओं के दोहरे चरित्र और कांग्रेस की दोगली प्रवृत्ति को भलीभांति जानती है। प्रदेश की जनता कमलनाथ जी से पूछना चाहती है कि क्या वह इस दोहरे चरित्र के लिए माफी मांगेंगे?