युवती ने कुएं में कूदकर दी जान
Suicide

ग्वालियर। पिछोर थाना इलाके में रहने वाली एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। ग्राम अजयगढ़ निवासी सुखदेव गोस्वामी की 19 वर्षीय पुत्री शिवानी ने गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि गुरुवार रात्रि भोजन करने के बाद शिवानी अन्य परिजनों के साथ सोने के लिए चली गई थी, जो रात दो बजे के लगभग चुपचाप उठकर कुएं में कूद गई। रात साढ़े तीन बजे के करीब जब एक परिवार का एक सदस्य पानी पीने के लिए उठा, तो कमरे का दरवाजा खुला होने के साथ ही शिवानी को गायब देखकर उसने अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी, जिस पर उन्होंने शिवानी की तलाश शुरू की। इसी बीच कुएं के पास उसकी चप्पलें देखकर जब परिजनों ने कुएं के भीतर टॉर्च की लाइट के जरिए झांककर देखा, तो शिवानी उसमें मृत अवस्था में पड़ी नजर आ गई। उसे इस हालत में देख घर में हड़कंप मच गया, शोरगुल सुनकर जुटे ग्रामीणों के जरिए घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालने के उपरांत पीएम हेतु पहुंचाया। यह ज्ञात नहीं हो सका है, कि मृतका ने यह कदम किन परिस्थितियों के चलते उठाया है, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। युवती ने अज्ञात कारणों के चलते कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है, चूंकि अभी परिजन शोकाकुल हैं, अत: उनसे पूछताछ नहीं हो सकी है, फिलहाल हमने शव का पीएम करवाने के साथ ही मर्ग कायम कर लिया है।