पेड क्वारेंटाइन से होटल कारोबार को मिली बड़ी राहत

पेड क्वारेंटाइन से होटल कारोबार को मिली बड़ी राहत

 कोच्चि ।   पिछले तीन माह से राष्ट्रव्यापी कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से प्रभावित केरल के आतिथ्य क्षेत्र में क्वारेंटाइन के एवज में भुगतान (पेड क्वारेंटाइन) एक बड़ी राहत के तौर पर सामने आया है। पेड क्वारेंटाइन की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य का पर्यटन विभाग खाड़ी देशों से लौटने वाले प्रवासी केरल निवासियों के लिए और होटलों की पहचान करने में जुटा हुआ है। विभाग एक-दो सप्ताह पहले तक राज्य के 175 होटलों में पेड क्वारेंटाइन की सुविधा प्रदान कर रहा था। अब विभाग इन होटलों की संख्या दोगुनी करने के प्रयास में जुटा हुआ है। मई के दूसरे सप्ताह में विभाग को प्रत्येक जिले से 10-10 होटलों की सूची सौंपी गई। तिरुवनंतपुरम में विभाग को 35 होटल मिले, जबकि कोच्चि में 25 होटल इस काम के लिए आगे आए।

प्रवासियों के बीच लोकप्रिय हो रही यह सुविधा

कोच्चि के एक सितारा होटल के महाप्रबंधक ने कहा कि शुरुआत में यह कठिन काम था। प्रवासी लोग आगमन के बाद प्रारंभिक जांच के लिए मेडिकल कॉलेज जाते हैं और जो पेड क्वारेंटाइन में जाना चाहते हैं, वे ही अपनी पसंद के होटलों में बाद में जाते थे। अब नियम में बदलाव किया गया है पेड क्वारेंटाइन का विकल्प चुनने वाले लोगों को हवाई अड्डे पर चिकित्सा जांच के बाद सीधे होटलों में भेज दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में, बुजुर्ग पेशेवर या सरकारी कर्मचारी, जो विदेश में अपने रिश्तेदारों से मिलने जाते हैं, वे बहुमत से पेड क्वारेंटाइन का विकल्प चुनते हैं।

होटलों में 60% से अधिक क्वारेंटाइन की सुविधा

पांच सितारा समेत सभी होटलों में 60 फीसदी से अधिक क्वारेंटाइन करने की सुविधा है। पहले चरण में एर्नाकुलम में 25 होटलों का चयन पेड क्वारेंटाइन के लिए किया गया। क्वारेंटाइन सुविधा देखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि इनमें से 13 होटलों में 274 लोगों को रखा गया। मांग को देखते हुए और होटलों का चयन किया गया।