दुग्ध संघ की सीईओ, उनकी बेटी सहित मजदूर निकला संक्रमित

Corona

दुग्ध संघ की सीईओ, उनकी बेटी सहित मजदूर निकला संक्रमित

ग्वालियर। दुग्ध संघ व जेबी मंघाराम फैक्ट्री में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में शुक्रवार को जेबी मंघाराम फैक्ट्री के सीईओ व उनकी बेटी पॉजिटिव आई। शहर में कुल 13 मरीज पॉजिटिव निकले हैं। रिपोर्ट में मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती फौजी की पत्नी को कोरोना का संक्रमण होने के साथ ही महेशपुरा में एक मजदूर संक्रमित पाया गया है यह व्यक्ति टाइल्स लगाने का काम कराता था। जानकारी के मुताबिक प्रशासन के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूल सेंपलिंग में सेंपल लेने की संख्या में इजाफा किया है इसके साथ ही जीआरएमसी ने 1902 मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट जारी की गई जिसमें 10 मरीजों को कोरोना होने की पुष्टि की गई इसके साथ ही जिला अस्पताल मुरार में ट्रूनेट मशीन से भी तीन मरीज पॉजिटिव निकले हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या 350 के करीब पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक गेंडे वाली सड़क पर 10 वर्ष का बच्चा भी कोरोना संक्रमित निकला है इसका मामा पहले कोरोना पॉजिटिव निकल चुका है, चार शहर के नाका से बिजली विभाग के लाइनमैन की पत्नी पॉजिटिव निकली है। चार शहर के नाका से दो लोग, डीडी नगर से पती-पत्नी संक्रमित पाए गए है। इसके साथ ही 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी भी की गई है।

दुग्ध संघ, मंघाराम फैक्ट्री बने हॉट स्पॉट

इस समय जेबी मंघाराम फैक्ट्री एवं सांची दुग्ध संघ कोरोना हॉटस्पॉट केन्द्र बना हुआ है। यहां से हर रोज कोरोना पॉजिटिव निकले रहे हैं। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. अमित रघुवंशी की जिला अस्पताल की एमएमयू टीम पूल सेंपलिंग के लिए गोले का मंदिर स्थित मंगाराम फैक्ट्री पहुंची। इस टीम में शामिल संदीप प्रधान, विपिन श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र गोयल, रंजीत रजक, अभय माथुर, अर्चना मेहरा, संध्या,अनूप शर्मा ने पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए सभी 500 कर्मचारियों के सेंपल लिए। यहां से दो लोग शुक्रवार की जांच में पॉजिटिव निकले है।

सीमाओं पर रहेगी चौकसी, आने वालों की होगी जांच

कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़ने से परेशान जिला प्रशासन ने जिले के आसपास की सभी सीमाओं पर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी एसडीएम को अवगत करा दिया है। इसके अलावा पुलिस बल को भी पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों को आगाह कर दिया है कि सीमा पर लगे बेरियर पर निगाह रखी जाएगी। इस चौकसी के बाद एकाध रोज में बदलाव किया जाएगा।

एक्टिव कंटेनमेंट क्षेत्र हुए 94
कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही कंटेंमेंट क्षेत्रों में बढ़ोतरी हो रही है। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह के मुताबिक वर्तमान में 94 कंटेंनमेंट एरिया हैं।  सेंचुरी लगने में छह क्षेत्र शेष हैं। अभी तक संस्थागत 7432 लोगों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है। इसके साथ ही शुक्रवार को कुल 885 संदिग्ध मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।