मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की ग्रोथ रेट सबसे कम

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की ग्रोथ रेट सबसे कम

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में एक जुलाई से डोर-टू- डोर स्वास्थ्य सर्वे के कार्य की जिलों में तैयारियां पूर्ण करें। सर्वे दल के गठन, उन्हें प्रशिक्षण और सर्वे कार्य के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाए। मुख्यमंत्री गुरुवार को मंत्रालय से वीसी के जरिए प्रदेश में कोरोना नियंत्रण की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि प्रदेश में कोरोना का ग्रोथ रेट 1.46 प्रतिशत है, जो अन्य प्रांतों से सबसे कम है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना ग्रोथ रेट को कम करने के प्रयास सफल हुए हैं।

76.4%रिकवरी रेट के साथ प्रदेश दूसरे स्थान पर

सीएम ने बताया कि प्रदेश में उपलब्ध रोगी बिस्तर क्षमता का उपयोग भी कम हो रहा है। सामान्य बेड, आईसीयू बेड पर्याप्त हैं। इंदौर जिले में 16%जनरल वॉर्ड व 30%आईसीयू वॉर्ड का उपयोग हो रहा है। भोपाल में मात्र 15 % आईसीयू वॉर्ड भरे हुए हैं। अन्य जिलों में जनरल बेड 9%व आईसीयू बेड 6 %ही उपयोग हो रहे हैं। 76.4%रिकवरी रेट के साथ मप्र दूसरे स्थान पर है।