मुंबई वालों ने कहा - भोपाल के लोगों ने खाना देकर ताकत डबल कर दी

मुंबई वालों ने कहा - भोपाल के लोगों ने खाना देकर ताकत डबल कर दी

भोपाल। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की ओर से देशभर में चलाई जा रही बसों में यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों को आखिरकार भोपाल पहुंचने पर ही भोजन नसीब हुआ। मुंबई से इलाहाबाद के लिए निकली 400 से ज्यादा प्रवासियों से भरी 10 बसें जब भोपाल बायपास स्थित मुबारकपुरा चौराहे पर पहुंची तब सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए गए चाय-नाश्ते और भोजन के स्टॉल पर सभी प्रवासी मजदूरों ने डट कर भोजन किया। अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की टीम ने बताया कि मुंबई से निकलने के दौरान सभी लोगों ने भोजन किया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते रास्ते में उन्हें भोजन तो दूर पानी तक की व्यवस्था नहीं मिली। बता दें कि मुंबई से अमिताभ बच्चन कार्पोरेशन द्वारा निकाली बसों को माहिम दरगाह ट्रस्ट एंड हाजीअली दरगाह ट्रस्ट का सहयोग है।

भोपाल के लोगों की सुविधा काबिले-तारीफ

बिग बी कॉर्पोरेशन के सदस्यों ने बताया कि हम लोग इतनी लंबी ट्रैवलिंग करके आ रहे हैं। यहां भोजन करने और चाय-नाश्ते के बाद मन को बहुत शांति मिली है। इससे हमारी ताकत डबल हो गई है। मैं मजदूरों का दर्द जानता हूं, किसी के पास एक रुपया नहीं था। जिस तरह भोपाल के लोगों द्वारा खाने- पीने यह सुविधा दी जा रही है, वह तारीफ के काबिल है।