पुलिस ने घेरा तो बाइक छोड़कर भागे बदमाश

Crime

पुलिस ने घेरा तो बाइक छोड़कर भागे बदमाश

ग्वालियर।  महाराजपुरा थाना इलाके में पुलिस व एफआरवी स्टॉफ का बदमाशों से सामना हो गया, लेकिन बदमाश जब पुलिस से घिर गए, तो वह चुराई गई दो बाइक्स छोड़कर भाग निकले। बताया गया है कि एफआरवी स्टॉफ द्वारा बदमाशों का लगभग आठ किलोमीटर तक पीछा किया गया। पुलिस ने दोनों बाइक्स बरामद कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। महाराजपुरा थाने की एफआरवी-16 को सोमवार तड़के चार बजे के लगभग सूचना मिली, कि बरेठा हाईवे के पास तीन बाइक्स पर सवार आधा दर्जन बदमाशों द्वारा किसी वारदात की नीयत से निकलने वाले वाहनों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, जिस पर एफआरवी स्टॉफ जब तत्काल मौके पर पहुंचा, तो उसे देखकर बदमाशों ने बाइक दौड़ाना शुरू कर दी, इस पर एफआरवी ने भी उनका पीछा करना शुरू कर दिया, वहीं एफआरवी स्टॉफ से पॉइंट पाकर रात्रि गश्त कर रहे महाराजपुरा थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग भी मौके पर पहुंच गए। बताया गया है कि एफआरवी स्टॉफ द्वारा लगभग आठ किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया गया, वहीं जब महाराजपुरा थाना प्रभारी भी वहां पहुंच गए, तो बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर ग्राम टीकरी के पास बाइक छोड़कर पैदल दौड़ लगा दी। इसके बाद पुलिस दोनों बाइक्स को बरामद कर थाने ले आई। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम को बदमाशों का पॉइंट मिला था, जिस पर काफी दूर तक उनका पीछा किया गया, लेकिन वह बाइक छोड़कर अंधेरे में गायब हो गए। हमने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

चोरी करके आई थी बदमाशों की टोली
पुलिस को गच्चा देकर भागी बदमाशों की टोली रसूलपुरा के पास स्थित मकानों में चोरी करके आई थी, जो यहां रहने वाले दशरथ प्रसाद शर्मा के सूने मकान को निशाना बनाकर एलईडी टीवी व 27 हजार रुपए नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इसके अलावा जो बाइक्स बरामद हुई हैं, वह दशरथ के पड़ोस में रहने वाले रामवीर परिहार एवं महेंद्र पाल के घर से चुराकर भागे थे। पुलिस ने फरियादी दशरथ की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।