गोविंद राजपूत को जिताने की जिम्मेदारी भूपेंद्र सिंह, तुलसी सिलावट की मेंदोला व गांधी को

गोविंद राजपूत को जिताने की जिम्मेदारी भूपेंद्र सिंह, तुलसी सिलावट की मेंदोला व गांधी को

भोपाल। भाजपा ने दो दर्जन सीटों पर उपचुनाव के प्रबंधन के लिए विधानसभा वार प्रभारियों की तैनाती की है। इनमें पूर्व मंत्री, वरिष्ठ नेता और पूर्व व मौजूदा विधायक शामिल हैं। जयंत मलैया जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी उपचुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी गई है, जो खुद 2018 में चुनाव हार गए थे। कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और तुलसी सिलावट को जिताने की जिम्मेदारी रमेश मेंदोला व इकबाल सिंह गांधी को दी गई है। इसी तरह दुर्गालाल विजय जौरा, सुंदर पाल सिंह कुशवाहा सुमावली,अभय चौधरी मुरैना, मेघ सिंह गुर्जर दिमनी, मुन्ना सिंह भदौरिया अंबाह, भारत सिंह कुशवाह मेहगांव, विनोद गोटिया व राजेश सोलंकी गोहद, भूपेंद्र सिंह सुरखी, जयंत मलैया ग्वालियर, गौरीशंकर बिसेन ग्वालियर पूर्व, वीरेंद्र राणा डबरा, महेंद्र यादव व माधव सिंह सोलंकी भांडेर, केके श्रीवास्तव करेरा, शरतेंदु तिवारी पोहरी, रोडमल नागर बामौरी, विश्वास सारंग अशोक नगर, आलोक शर्मा मुंगावली, राजेंद्र शुक्ला व संजय पाठक अनूपपुर, रामपाल सिंह सांची, जगदीश अग्रवाल आगर, जीतू जिराती व इंदर सिंह परमार हाट पिपल्या, जगदीश देवड़ा सुवासरा, कृष्ण मुरारी मोघे बदनावर, रमेश मेंदोला व इकबाल सिंह गांधी को सांवेर के चुनाव प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया है।