उटऌड के सामने उड़ी सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां
Social distanceing

ग्वालियर। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए शहर की जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत कलेक्टर द्वारा बार-बार दी जा रही है। लेकिन सीएमचओ डॉ. वीके गुप्ता के पदभार ग्रहण करने के बाद उनके स्वागत करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई, बल्कि सीएमएचओ डॉ. गुप्ता ने नियमों का पालन नहीं किया, अपने स्वागत से गदगद सीएमएचओ डॉ. वीके गुप्ता ने किसी भी व्यक्ति से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को नहीं कहा। डॉ. गुप्ता जब सिविल सर्जन थे जब वह दूसरों को नियमों का पालन करने का हर रोज हिदायत देते थे, लेकिन बुधवार को वह स्वयं अपने नियम भूल गए। सम्मान के दौरान न बहुत से लोगों ने मॉस्क भी उतरा दिया था, कोरोना की जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ही ऐसा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हुआ विरोध सीएमएचओ का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने का फोटो शाम होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसका शहर के डॉक्टरों ने ही काफी विरोध किया। अब देखना यह है कि दाल बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराने पर एक कारोबारी पर तीन मई को पुलिस ने 5 हजार का जुर्माना हुआ था तो क्या सीएमएचओ पर भी काई कार्रवाई होगी। या फिर यह नियम केवल शहर की जनता के लिए ही हैं और अधिकारियों के लिए नहीं।