अमेजन के जेफ बेजोस की संपत्ति ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 1295.71 अरब रुपए हुई

अमेजन के जेफ बेजोस की संपत्ति ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 1295.71 अरब रुपए हुई

नई दिल्ली। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की संपत्ति के अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल पत्नी से तलाक होने पर तहत उन्हें कंपनी में हिस्सेदारी के एक चौथाई हिस्से को छोड़ना पड़ा था। इधर, बुधवार को सीएटल बेस्ड रिटेलर शेयरों में 4.4 फीसदी तेजी आने से यह 21.73 लाख रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे बेजोस की संपत्ति बढ़कर 1295.71 अरब रुपए पर पहुंच गई। इससे पहले उनकी संपत्ति 4 सितंबर 2018 को सर्वधिक 1266.26 अरब रुपए थी।