पर्यटकों की गाड़ियों के साथ जूते भी किए गए सेनेटाइज, तब मिली पर्यटको को एंट्री

भोपाल। ‘मैंने अभी सरन टाइगर को देखा और पन्ना भी दिखा हम लोग महीनों बाद आज यहां आए हैं और ऐसा पहली बार हुआ है काफी लंबे समय तक वन विहार नहीं आ पाए, आज यहां मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।’ यह कहना है तनिषि शर्मा का जो सोमवार को अपने पैरेंट्स के साथ वन विहार नेशनल पार्क पहुंचीं। बता दें कि सोमवार को करीब तीन महीने बाद वन विहार नेशनल पार्क खोला गया, जहां लोगों को आॅनलाइन टिकट के माध्यम से एंट्री दी गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया। कई जगह पर्यटकों के जूतों को भी सेनेटाइज किया गया। इस दौरान जब पर्यटकों ने टाइगर को देखा तो हर कोई वाओ कहने से नहीं रोक पाया। बता दें कि पहले दिन दोनों शिफ्ट में 143 पर्यटक पहुंचे। सुबह के समय आए साइकलिंग ग्रुप्स : वन विहार इन दिनों नए प्रोटोकॉल के अनुसार दो शिफ्ट में खुल रहा है। सुबह की शिफ्ट में कई पर्यटक साइकलिंग करने भी पहुंचे। इसमें आईपीएस उपेन्द्र जैन व पवन जैन, एनवायरमेंटलिस्ट राबिन दत्ता आदि शामिल थे। सुबह के समय करीब 50 पर्यटक पहुंचे थे।