संभाग में कहीं गरज-चमक तो कहीं भारी बारिश की संभावना

जबलपुर । भले ही प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया हो मगर शहर व अंचल को मानसून लगातार अंगूठा दिखा रहा है। गुरूवार को सुबह से बादल तो छाए रहे और हवाएं भी ठंडी रहीं,शाम को चंद बूंदें भी टपकीं जिन्हीं से लोगों ने संतोष जाहिर किया। मानसून को लेकर सारी संभावनाएं ध्वस्त हो रही हैं,झमाझम बारिश कब होगी ईश्वर के अलावा कोई नहीं जान पा रहा है। अब मासांत तक तगड़ी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं। दरअसल मानसूनी सिस्टम के कमजोर पड़ने से शहर व अंचल अच्छी झमाझम बारिश से वंचित हैं। ले-देकर कभी-कभार हल्की बूंदाबांदी हो जाती है और हवाओं से मिली शीतलता से लोग खुश हो लेते हैं,ऐसा इसलिए इससे उन्हें उमस से अस्थाई तौर पर चंद घंटों की राहत मिल जाती है।
ऐसा रहा गुरूवार को मौसम का मिजाज
गुरूवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। आर्द्रता 75 प्रतिशत रही। सूर्योदय सुबह5.25 व सूर्यास्त शाम 6.59 बजे हुआ। हवाओं की दिशा पश्चिमी 4 किमी प्रति घंटे रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अभी भी पूर्व की तरह ही बताए जा रहे हैं जिसमें संभाग के कई स्थानों पर वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई जा रही है।