बैंकिंग,बीमा के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं : राजेश
Education

ग्वालियर। विक्रांत कॉलेज द्वारा आयोजित बेविनार में शनिवार को बैंकिंग एवं बीमा क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के बारे में छात्रों से चर्चा करते हुए शिक्षाविद एवं पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलआईसी राजेश खंडवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में आने वाले कुछ वर्षों में असीमित रोजगार की संभावनाओं के बारे में चर्चा की तथा छात्रों को कुछ महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिये ताकि वह इन क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने आप को इस क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के लिए तैयार रखें। श्री खंडवाल का बैंकिंग एवं बीमा क्षेत्र में कार्य करने का संपूर्ण अनुभव छात्रों के साथ उन्होंने साझा किया । व्याख्यान के अंत में उन्होंने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर बड़े ही सुव्यवस्थित ढंग से दिए एवं उनकी कैरियर से संबंधित सभी शंकाओं का समाधान किया । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक मंडल के सदस्य अजय सिंह तोमर, सचिव विक्रांत सिंह राठौर, अध्यक्ष आर एस राठौर समूह निदेशक डॉ सत्यनारायण, प्राचार्य प्रो. पवन अग्रवाल सहित समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रूमिया आगाशे ने किया।