मोतीझील प्लांट में आज रहेगा पांच घंटे शटडाउन
water plant machinery

ग्वालियर। शहर को पेयजल की जलापूर्ति करने वाले मोतीझील जल शोधन संयंत्र पर 21 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शटडाउन लिया जा रहा है। जिसके चलते 21 जून को मोतीझील प्लांट बंद रहेगा। साथ ही 22 जून को शहर की विभिन्न टंकियों के न भर पाने के चलते कम दबाव से पानी की सप्लाई होगी। साथ ही विद्युत मंडल द्वारा 21 जून को दिए जा रहे 5 घंटे के शटडाउन के चलते मोतीझील संयंत्र पर केवल ज्वाइंटिंग का कार्य, वाईसीबी चालू करने का कार्य, पुराने संयंत्र पर एनआरवी बदलने का कार्य एवं सबस्टेशन पैनल के आवश्यक संधारण कार्य किए जाएंगे।
दोपहर की सप्लाई भी रहेगी प्रभावित
उपायुक्त एपीएस भदौरिया ने बताया कि 21 जून को मोतीझील जल शोधन संयंत्र पर दोपहर 2 से 5 तक विद्युत मंडल द्वारा शट डाउन लिया गया है , जिसके फलस्वरूप ग्वालियर पूर्व विधानसभा में दोपहर में ग्लोरी विला, शताब्दीपुरम व अदित्यपुराम में जल प्रदाय प्रभावित होगा। पांच घंटे शटडाउन के चलते मोतीझील प्लांट पूरी तरह बंद रहेगा। जिससे पानी की टंकियां नहीं भर पाने से कम मात्रा में सप्लाई दे पाएंगे।