किसी गांव की नहीं, ये राजधानी की सड़कें हैं, जहां तक देखो कीचड़ ही कीचड़

किसी गांव की नहीं, ये राजधानी की सड़कें हैं, जहां तक देखो कीचड़ ही कीचड़

भोपाल। ये दो तस्वीरें किसी गांव की नहीं, बल्कि सूबे की राजधानी के उप नगर कोलार की हैं। यहां पर सड़कों पर डामर की जगह दूर-दूर तक सिर्फ कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है। बता दें कि इनमें कई सड़कें पिछले साल तक ठीक थीं, लेकिन उन्हें सीवेज और पाइप लाइन डालने के नाम पर खोदकर छोड़ दिया गया। बारिश ने इन्हें दलदल में तब्दील कर दिया है। वहीं कुछ सड़कें ऐसी भी हैं, जो कभी बनी ही नहीं हैं। क्योंकि यह उन कॉलोनियों की हैं, जो अवैध रूप से खेतों की जमीन पर वजूद में आई हैं।यहां के रहवासी इनसे गिरते-पड़ते गुजरते रहते हैं।

घुटनों तक भरता है बारिश का पानी

कॉलोनियों की सड़कों पर कीचड़ होने से वाहन तो क्या पैदल चलना भी जान जोखिम में डालने जैसा है। तेज बारिश में घुटनों तक पानी भरता है।

कॉलोनियों की सड़कें कीचड़ से सनीं

ये स्थिति जो कॉलोनी में देख रहे हैं, कोलार की 100 में से 90 कॉलोनियों में है। सड़कें बारिश में उखड़ने से कीचड़ से सनी हुई हैं।