जैन मंदिर की दान पेटी से चोरों ने की नगदी पार
Crime

ग्वालियर। रविवार-सोमवार की रात को मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी स्थित दिगंबर जैन लाल मंदिर में चोरों ने धावा बोलकर मंदिर में रखी दान पेटी से नकदी समेट ले गए। वारदात का पता सुबह चला जब साफ-सपाई करने वाला मंदिर का माली वहां पहुंचा तो ताले चटके हुए थे और दान पेटी खुली पड़ी थी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
25 हजार नगदी चोरी हुई
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया मंदिर की दान पेटी में लगभग 25 हजार रुपए की नगदी चोरों ने उड़ाई। वहीं मंदिर की वेदियों की प्रतिमाएं बिलकुल सुरक्षित हैं। पुलिस ने मंदिर के ट्रस्टी पीयूष जैन की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे तोड़े
वारदात को अंजाम देने आए चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और कुछ के एंगल बदल दिए, जिससे उनकी पहचान न हो सके। वहीं पुलिस मौके पर दो युवक के पैरों के निशान मिले हैं, जिससे पुलिस का मानना है कि चोरों की संख्या दो थी।