धर्म के नाम पर समाज को बांटने वाले खुद को कहते हैं राष्ट्रवादी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हार्वर्ड के प्रो. निकोलस बर्न्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि जो विभाजन होता है वह वास्तव में देश को बहुत कमजोर करता है, लेकिन जो लोग विभाजन करते हैं, वे इसे देश की ताकत के रूप में चित्रित होते हैं। उन्होंने कहा, जब आप अफ्रीकी अमेरिकियों, मैक्सिकन और अन्य लोगों को अमेरिका में विभाजित करते हैं, तो आप भारत में हिंदुओं, मुसलमानों और सिखों को विभाजित करते हैं। आप देश की संरचना को कमजोर कर रहे हैं। लेकिन फिर वही लोग, जिन्होंने देश की संरचना को कमजोर किया है, वही कहते हैं कि वे राष्ट्रवादी हैं। इस दौरान राहुल ने अमेरिका में नस्लवाद के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों की तुलना भारत के माहौल से की और कहा कि दोनों देशों में असहिष्णुता बढ़ रही है।
प्रसाद ने कहा- राहुल अपने चीनी संपर्कों से पूछें बॉर्डर का हाल
भारत चीन सीमा विवाद के बीच राहुल गांधी द्वारा सार्वजनिक मंच पर वार्ता की जानकारी मांगे जाने पर सरकार अब आक्रामक रुख में आ गई है। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राहुल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें अपने चीनी संपर्कों से जानकारी लेने को कहा है। बता दें कि राहुल ने कहा था कि लद्दाख में चीनी हमारे क्षेत्र में दाखिल हो गए। प्रधानमंत्री खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे।