तीन दिन बाद सागरताल ने उगला राजा का शव
Crime

ग्वालियर। माधौगंज थाना इलाके से बीते से गायब राज का शव सागर ताल ने शुक्रवार सुबह तीन दिन बाद उगल दिया है, जबकि उसकी प्रेमिका की डैड बॉडी पहले ही मिल चुकी है। पुलिस अब मामले की पड़ताल में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि लक्कड़खाना निवासी राजा खान बीती 21 जून से लापता है, जिसके परिजन पूर्व में ही उसका शव सागर ताल में मिलने की आशंका जता चुके थे, जिससे लगातार दो दिन तक पुलिस व फायर ब्रिगेड ने उसकी तलाश की थी, लेकिन उसका कुछ अता-पता नहीं चल सका था। वहीं शुक्रवार सुबह सागर ताल पर मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने पानी में एक युवक का शव उतराता देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने राजा के परिजनों को बुलवाया, तो उन्होंने मृतक की शिनाख्त राजा के रूप में कर दी, जिसके बाद पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
प्रेमिका के संग ही गायब हुआ था राजा
बताया गया है कि राजा का गैंडे वाली सड़क पर रहने वाली नाजनीन से प्रेम प्रसंग चल रहा था, तथा वह विवाह करना चाहते थे, लेकिन उनके परिजनों को ऐतराज था, जिसके चलते बीती 21 जून को दोनों अचानक घर से गायब हो गए थे, इस पर नाजनीन के परिजनों ने इंदरगंज थाने में गमुशुदगी दर्ज करवाई थी, लेकिन अगले ही दिन उसका शव सागर ताल में पड़ा मिला था, जबकि राजा के परिजनों ने नाजनीन के परिजनों पर उसकी तथा राजा की हत्या कर सागर ताल में फेंके जाने की आशंका जताई थी, जिस पर पुलिस ने उसकी तलाश भी की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था, अब राजा का शव मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।