महिला प्रोफेसर के खाते से ठगों ने एक लाख रुपए उड़ाए

fraud

महिला प्रोफेसर के खाते से ठगों ने एक लाख रुपए उड़ाए

ग्वालियर।  थाना इलाके में रहने वली एक महिला प्रोफेसर के खाते से अज्ञात ठगों ने एक लाख रुपए से ज्यादा की रकम उड़ा दी। पूरी घटना में ताज्जुब वाली बात यह है, कि इस दौरान एटीएम कार्ड पीड़िता के पास ही था, एवं उनके मोबाइल पर खाते से हुए ट्रांजेक्शन का भी कोई मैसेज नहीं आया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। ग्वालियर थाना क्षेत्र में स्थित न्यू गायत्री विहार में रहने वाली डॉ.पल्लविका आर्य एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर हैं, तथा उनका खाता एसबीआई की तानसेन नगर शाखा में है। दो दिन पहले वह बैंक गर्इं, तो पता चला कि उनके खाते से एक लाख नौ हजार चार सौ अठारह रुपए निकल गए हैं। जब उन्होंने बैंक प्रबंधन से इसकी जानकारी ली, तो ज्ञात हुआ कि उनके खाते से तीन अप्रैल से 28 अप्रैल तक 45 बार एटीएम कार्ड की मदद से ट्रांजेक्शन कर यह रकम निकाली गई है। यह जानकारी सामने आते ही पीड़िता ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है। पीड़िता के मुताबिक घटना के दौरान एटीएम कार्ड उनके पास ही था, तथा उनके मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का भी कोई मैसेज नहीं आया है। वहीं पुलिस को जांच में पता चला है, कि यह सभी ट्रांजेक्शन दिल्ली से हुए हैं। महिला प्रोफेसर के खाते से अज्ञात ठगों द्वारा एक लाख रुपए से अधिक की राशि पार कर दी गई है, पीड़िता की शिकायत पर हमने ठगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।