टिकटॉक यूजर्स के स्मार्टफोन में लगी ‘चिंगारी’... 50 लाख डाउनलोड हुए

पॉपुलर चीनी एप टिक-टॉक बैन होने के बाद यूजर्स अब नए इंडियन ऑप्शंस सर्च कर रहे हैं, ताकि उनका वीडियो मेकिंग और शेयरिंग का शौक जारी रह सके। टिक-टॉक का विकल्प बनकर भारतीय विडियो मेकिंग एप ‘चिंगारी’ आया है। चंद घंटों में इस एप को लगभग 50 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं। प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 चल रही है और तकरीबन 66,004 रिव्यू आ चुके हैं। इस मेड इन इंडिया एप की पाप्युलरिटी लगातार बढ़ती जा रही है। भोपाल सिटी के टिकटॉक यूजर्स अब चिंगारी, रोपसो, शेयर चैट, मित्रों जैसे ऑप्शंस को एक्सप्लोर कर रहे हैं, ताकि उनका वीडियो मेकिंग का शौक जारी रहे सके। शहर में ऐसे कई यूजर्स हैं, जो अरसे से एप्स के जरिए फन वीडियोज बना रहे हैं।