आज होगी कृषि उपज मंडी में 19 हजार मीट्रिक टन अमानक धान की नीलामी

जबलपुर । जिले में खरीफ उपार्जन वर्ष 2019 के दौरान समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान में से भण्डारण केन्द्रों में अमानक पाई गई 18 हजार 710 मीट्रिक टन धान की नीलामी मंगलवार को दोपहर 12 बजे से कृषि उपज मण्डी प्रांगण में की जाएगी। नीलामी मात्रा की लाटवार सूची अनुसार नीलामी की न्यूनतम दर 1250 रुपए एवं 1375 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है। नीलामी में भाग लेने वाले व्यापारियों को दो लाख रुपए की अमानत राषि का सहकारी केन्द्रीय बैंक जबलपुर के पक्ष में जारी डिमाण्ड ड्राफ्ट प्रस्तुत करना होगा। खुली नीलामी की कार्रवाई कृषि उपज मण्डी समिति के पदाविहित सदस्यों में से दो कृषक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की जाएगी। नीलामी के समय अमानक धान उपार्जन करने वाली समितियों के प्रबंधक और खरीदी केन्द्र प्रभारी मौजूद रहेंगे। नीलामी की सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिग की जाएगी । खुली नीलामी के पश्चात संबंधित व्यापारी से अधिकतम प्राप्त स्वीकत दर की संपूर्ण राशि की तीस प्रतिशत राशि तीन दिन के भीतर तथा शेष 70 प्रतिशत राशि सात दिन के भीतर जिला सहकारी बैंक के खाते में जमा कराना होगा । इसी के साथ उसे नीलामी से प्राप्त संपूर्ण मात्रा का उठाव पन्द्रह दिन के भीतर करना होगा।
3 लाख 90 हजार मीट्रिक टन की खरीदी
खरीफ उपार्जन वर्ष 2019 में जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रक्रिया के तहत कुल 3 लाख 90 हजार मीट्रिक टन धान किसानों से खरीदा गया था । इसमें से 19 हजार 488 मेट्रिक टन अमानक धन क्रय करने से हृृदय नगर, बीजापुरी एवं भरतपुर ओपन केप में भण्डारण के समय अस्वीकृत कर दिया गया था।