मछली पकड़ने कलियासोत डैम पहुंचे युवक को मगरमच्छ खींचकर ले गया, सुबह मिली लाश

भोपाल। बुधवार की रात मछली पकड़ने कलियासोत डैम पहुंचे एक युवक को मगरमच्छ ने खींचकर पानी में ले गया। जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ की टीम ने युवक का शव बाहर निकाला। शव घटना स्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर मिला। उसके शरीर पर सौ से ज्यादा छोटेछोटे घावों के निशान मिले हैं। गौरतलब है, दो सप्ताह के भीतर मगरमच्छ दो युवकों पर हमला कर चुका है, जबकि पिछले दिनों वन विहार की टीम ने एक मगरमच्छ को पकड़कर वन विहार पहुंचा चुकी है। चूनाभट्टी पुलिस के मुताबिक प्रताप सिंह (28) छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। वह यहां ममेरे भाई संजय के साथ चंदन नगर कलियासोत में रहता था और फार्म हाउस पर चौकीदार था। बुधवार रात साढ़े ग्यारह बजे दोनों मछली पकड़ने के लिए कलियासोत डैम पहुंचे। संजय ने पुलिस को बताया कि प्रताप डैम में उतर गया, लेकिन उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। उसने टॉर्च लाने का बोला था। वह टॉर्च लेकर लौटा, लेकिन प्रताप नहीं दिखा। ऐसा लगा कि वह एक-दो बार पानी के ऊपर आया था, लेकिन ठीक से दिखाई नहीं पड़ा। वह सुबह तक उसे तलाशता रहा। सुबह करीब साढ़े पांच बजे उजाला होने पर पुलिस को सूचना दी गई।
दो सप्ताह पहले नहाते समय भी किया था हमला
पिछले दिनों कलियासोच डैम में नहाते समय मगरमच्छ ने एक युवक अमित जाटव पर हमला कर दिया था। उस वक्त साथ नहा रहे उसके दोस्त गजेंद्र ने हिम्मत दिखाते हुए डंडे से मगरमच्छ पर वार करते हुए शोर मचाया तो मगरमच्छ ने अमित को छोड़ दिया था। मगर के हमले में अमित का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। मगर के इस हमले की वीडियो भी सामने आई थी, जिसे दोस्तों ने मोबाइल को लकड़ी पर बांध कर नहाने के लिए बनाया था।