कोरोना की चेन तोड़ने शनिवार रविवार को रहेगा टोटल लॉक डाउन

Corona

कोरोना की चेन तोड़ने  शनिवार रविवार को रहेगा टोटल लॉक डाउन

ग्वालियर। कोरोना के बढ़ते प्रभाव से आमजन ही नहीं प्रशासनिक अधिकारी भी परेशान हैं। इसीलिए आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में तय किया गया है कि  सप्ताह के प्रत्येक शनिवार-रविवार को टोटल लॉक डाउन रहेगा। जबकि सोमवार से शुक्रवार तक बाजार दोपहर दो बजे तक ही खुलेगा। इसके बाद अगर दुकान खुली हुईं पाईं गईं तो संबंधितों पर जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी।  गुरु वार को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अधिकारियों के समक्ष कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए लॉक डाउन पर विचार-विमर्श चला। आपसी संवाद के बाद जब यह तय हुआ कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह जरूरी है कि लोगों का घर से बाहर निकलने पर रोक लगाना होगी। इसके लिए सर्वसम्मति से तय किया गया है कि सप्ताह के प्रत्येक शनिवार-रविवार को टोटल लॉक डाउन रहेगा।  इसी तरह सोमवार से शुक्रवार तक बाजार सिर्फ दोपहर दो बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी। आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में तय किया गया है कि बाजार में निकलने से पहले हर व्यक्ति के मुंह पर मास्क होना जरूरी है। अगर बिना मास्क के कोई भी बाजार में पकड़ा गया तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अतिआवश्यक सेवाओं को मिलेगी छूट :
बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने कहा कि टोटल लॉक डाउन की स्थिति में सिर्फ अतिआवश्यक सुविधाओं एवं उपचार की जरूरत पड़ने के अलावा किसी अन्य को टोटल लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि मास्क न लगाने वालों पर 100 रूपए का अर्थदण्ड तथा दुकानदार द्वारा निर्देशों  का पालन न करते पाए जाने पर 300 रूपए का जुमार्ना किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य एवं फैक्ट्रियों में कार्य जारी रहेगा। 
45 हजार की राशि जुर्माना के रूप में वसूली :
बैठक में बताया गया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने में मास्क न लगाने वालों एवं संक्रमण की रोकथाम में लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों के विरूद्ध पाँच दिन में चालान की कार्रवाई कर 45 हजार रूपए की राशि जुमार्ने के रूप में वसूली गई है। कलेक्टर ने कहा कि निजी नर्सिंग होम एवं चिकित्सालय की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि वह मरीजों का सामान्य इलाज नहीं कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निजी नर्सिंग होम एवं निजी चिकित्सालयों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दें कि मरीजों का सामान्य इलाज के लिये निजी चिकित्सालय इन्कार न करें। अन्यथा संबंधित चिकित्सालय के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। 
यह लोग रहे उपस्थित :
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जिला  पंचायत की प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, पुलीस अधीक्षक  नवनीत भसीन, एडीएम  आशीष तिवारी, एडीएम किशोर कन्याल, अपर कलेक्टर टी एन सिंह, अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सतेन्द्र सिंह तोमर,  भूपेन्द्र जैन, इब्राहिम पठान, अमर सिंह माहौर,  शांतिशरण गौतम ने कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु अपने - अपने सुझाव दिए।