आज और कल रहेगा टोटल लॉक डाउन
Corona

ग्वालियर। कोरोना के बढ़ते प्रभाव से आमजन ही नहीं प्रशासनिक अधिकारी भी परेशान हैं। इसीलिए प्रशासनिक स्तर पर अनलॉक के बीच टोटल लॉकडाउन की घोषणा करना पड़ी है। शनिवार और रविवार को दोनों रोज घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। धारा 144 के आदेश के तहत कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने कहा है कि शनिवार और रविवार को टोटल लॉक डाउन रहेगा। सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी अन्य को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। इसके बाद सोमवार से शुक्रवार तक बाजार सिर्फ दो बजे तक खुलेगा।
अतिआवश्यक सेवाओं को मिलेगी छूट
बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने कहा कि टोटल लॉक डाउन की स्थिति में सिर्फ अतिआवश्यक सुविधाओं एवं उपचार की जरूरत पड़ने के अलावा किसी अन्य को टोटल लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अस्पतालोें के आसपास से मेडिकल स्टोर खुलने की अनुमति रहेगी। इसी तरह सुबह छह बजे से नौ बजे तक दूध-ब्रेड, टोस्ट की दुकान खुल सकेंगी। सब्जी के ठेले वाले फेरी लगाकर अपनी सब्जियां बेच सकेंगे। रात्रि दस बजे से सुबह पांच बजे तक टोटल कर्फ्यू रहेगा।
रात्रि में खुलेगी मंडी
रात्रि एक बजे से सुबह नौ बजे तक सब्जी मंडी खुलेगी । इसके बाद लक्ष्मीगंज मंडी बंद हो जाएगा। अगर नियत समय के बाद भी मंडी खुली पाई गई तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कंटेनमेंट जोन 31 जुलाई तक नहीं खुलेगा
कंटेनमेंट 31 जुलाई तक लॉक डाउन रहेगा। सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के लिए अनुमति रहेगी। इंसीडेंट कमाण्डर भी संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल ले जाएगा। इस जोन को सैनेटाइज कराने की जिम्मेदारी भी नगर निगम टीम की रहेगी।
चिन्हित पेट्रोल पंप ही खुलेंगे
प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के चिन्हित पेट्रोल पंप ही खुलने की अनुमति दी गई है। ऐसे पेट्रोल पंप की संख्या 13 बताई गई है।
निगम जोन कार्यालय 13 पर हुई पूल सेम्पलिंग
नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 13 मोतीमहल पर शुक्रवार को जिला अस्पताल की एमएमयू टीम पहुंची। जहां संपत्तिकर, जनकार्य व अन्य विभागीय कार्यों से जुड़े हुए 80 कर्मचारियों के सेम्पल लिए गए। जिसमें आसपास के क्षेत्रीय कार्यालयों के कर्मचारी भी शामिल रहे। क्योंकि क्षेत्राधिकारी अमित गुप्ता ने सभी को सैंपल देने के लिए मौके पर बुला लिया था। हालांकि सैंपल देने के आखिरी दौर में सफाईकर्मियों ने सैपल देने से मनाकर शिविर से दूरी बना ली। इसके बाद जांच टीम ने ग्राम खुरेरी, समाधिया कॉलोनी, लक्ष्मीगंज आदि जगह पर भी पूल सेम्पल करते हुए लगभग 850 से ज्यादा पूल सेम्पललिंग की। इसी क्रम में जिला अस्पताल में भी 980 सेम्पल हुए। जांच का काम डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. अक्षत, डॉ. सागर डॉ लेखी रेखा राठौर, रंजीत रजक, अभय माथुर उपस्थित रहे।