नेशनल पार्कों में पर्यटन 20 दिन में क्या लौटेगी बहार

जबलपुर । खामोश नेशनल पार्कों में पर्यटन की बहार लौटाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वाइल्ड लाइफ ने प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व प्रबंधन से पत्र जारी कर टूरिज्म शुरू करने की तैयारी का ब्यौरा मांगा है, जिसमें नेशनल टाइगर कन्जरवेटिव अथॉरिटी (एनटीसीए) द्वारा जारी गाइड लाइन भी भेजी गई है, जिसके फलस्वरूप पार्कों में पर्यटन को शुरू कराने की तैयारी है। उल्लेखनीय है कि मार्च के अंतिम सप्ताह से जारी लॉक डाउन के चलते नेशनल पार्कों में ताले लटके हुए हैं। अब चूंकि लॉक डाउन में सशर्त छूट के साथ बाजार, उद्योग, सरकारी-निजी कार्यालयों को खोला जा रहा है, ऐसे में पार्कों में भी पर्यटन शुरू करने की तैयारी शुरू हो रही है।
ये है एनटीसीए की गाइड लाइन
एनटीसीए की ओर से टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोलने के लिए कुछ शर्त व गाइडलाइन भी निर्धारित की है। इनमें पार्क भ्रमण के दौरान वाहन चालकों, पर्यटकों व गाइडों को मास्क पहनना जरूरी होगा। इसके अलावा एनटीसीए की ओर से टाइगर रिजर्व में पूर्व में निर्धारित किए गए वाहनों की संख्या से आधे वाहनों को ही एक बार में टाइगर रिजर्व में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा पार्क भ्रमण के दौरान प्रवेश व निकास वाले प्वाइंटों पर वाहनों को सेनेटाइज करना जरूरी होगा। इसके अलावा वन विभाग को जंगल में कई स्थानों पर सेनेटाइजर के प्रबंध भी करने होंगे।
इन्हें नहीं मिलेगा प्रवेश
एनटीसीए की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए टाइगर रिजर्व में फिलहाल दस साल से छोटे और 65 साल से बड़े पर्यटक को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पार्क प्रंबधकों को ये भेजा संदेश
वहीं मध्य प्रदेश के पार्कों में टूरिज्म को शुरू करने की दिशा में प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वाइल्ड लाइफ, भोपाल कार्यालय से गत दिवस एक पत्र सभी नेशनल पार्कों के फील्ड डायरेक्टरों, वन विहार, अभ्यारण र्प्रंबधकों को भेजा गया है। इस पत्र में एनटीसीए द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप तैयारी और प्रोटोकॉल के लिए क्या तैयारी है, इसकी जानगारी मांगी गई है।
15 अक्टूबर तक बंद रहते हैं पार्क
मालूम हो कि प्रतिवर्ष नेशनल पार्कों को मानसून सत्र शुरू होने के कारण 30 जून से 15 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया जाता है। पार्कों को खोलने प्रदेश में जारी कवायद में अभी चार-पांच दिन लग जाएंगे, ऐसे में यदि पार्क खुले भी तो 15 दिन में उन्हें नियमानुसार बंद कर दिया जाएगा।
अभी सिर्फ कोविड-19 की परिस्थितियों में पर्यटन शुरू करने एनटीसीए की गाइड लाइन में रहते हुए पर्यटन शुरू करने की स्थिति पार्कों, अभ्यारण, वन विहार से मांगी हैं। एसके मंडल, पीसीसीएफ, वाइल्ड लाइफ