सामूहिक भोज से फैला संक्रमण, एक ही परिवार के चार सहित 11 निकले पॉजिटिव
corona

ग्वालियर। दतिया में एक बैंक के दस लोग पॉजिटिव निकलने के बाद मंगलवार को डबरा में कोरोना का बम फूटा हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 11 मरीजों को कोरोना होने की पुष्टि की गई, जिसमें से 10 मरीज डबरा से निकले हैं और दस में से 8 मरीज अकेले रामगढ़ से निकले हैं। इसके साथ ही एक मरीज शहर के आजाद नगर से पॉजिटिव निकला है जो कि पुलिस कर्मी हैं और 6 जून को दिल्ली से ड्यूटी करके वापस लौटा है। अब शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 228 हो गई है इनमें से 111 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक डबरा में रोहिरा फैमिली के रामगढ़ में जो कोरोना का संक्रमण फैला है वह सामूहिक भोज से फैला है। यहां के पाराशर परिवार द्वारा अभी कुछ दिनों पहले एक गाय की मृत्यु के बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया था जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही 350 स्थानीय लोग भी शामिल हुए थे, इस भोज के बाद इनका एक रिश्तेदार भोपाल से आया था और उसके बाद इनके परिवार के एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला था उसके बाद मंगलवार को जो रिपोर्ट जारी की गई उसमें इस परिवार के चार लोग और संक्रमित निकले हैं तथा चार लोग रामगढ़ के पड़ोसी बताए जा रहे हैं।
93 वर्षीय बुजुर्ग भी हुआ संक्रमित स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में डबरा के दस मरीजों में एक 93 वर्षीय बुजुर्ग के सेंपल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है। यह बुजुर्ग कृष्णपुरा निवासी बताया जा रहा हैं इनके अलावा एक अन्य मरीज जवाहरगंज डबरा से संक्रमित निकला है। अभी तक कोरोना से जिले में दो मरीजों की मौत हुई है दोनों ही मृतक डबरा के हैं। इसमें एक 100 वर्षीय वृद्धा भी शामिल थी।
बड़ागांव, खुरैरी से 100 से अधिक के सेंपल लिए
मंगलवार को 359 मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं इनमें से 100 से अधिक सेंपल ग्रामीण इलाकों के हैं। जिला अस्पताल की एमएमयूटी दोपहर में बड़ागांव एवं ग्राम खुरैरी पहुंची, यहां से टीम में शामिल संदीप प्रधान, विपिन श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र गोयल,अर्चना मेहरा और अनूप शर्मा आदि ने 100से अधिक संदिग्ध लोगों के सेंपल लिए। इसके साथ ही जिला अस्पताल मुरार में भी 120 मरीजों के सेंपल जांच के हेतू लिए गए हैं।