विविध आयोजनों में वीरांगना दुर्गावती को किया गया याद दी श्रद्धांजलि

विविध आयोजनों में वीरांगना दुर्गावती को किया गया याद दी श्रद्धांजलि

जबलपुर । गढ़ा मण्डला राज्य की महान वीरांगना तथा शौर्य और बलिदान की प्रतीक रानी दुर्गावती के 457 वें बलिदान दिवस के अवसर पर बुधवार को बारहा स्थित समाधि तथा भंवरताल स्थित प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि के कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर निगम एवं मित्रसंघ तथा मिलन की वीरांगना दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाधि पर सर्वप्रथम पुष्पांजलि अर्पित की गई। हालांकि इस वर्ष रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस तो मनाया गया लेकिन मैराथन का आयोजन नहीं हुआ है। इसके पश्चात नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार सिंह ने मशाल प्रज्वलित कर प्रतीक स्वरूप धावक दल को सौंपी। निगम आयुक्त ने इस अवसर पर वीरांगना दुर्गावती के बलिदान से प्रेरणा लेने की शपथ दिलाई। शपथ के पश्चात पुलिस के दल ने पुलिस बैंड के साथ राष्ट्र धुन पर हर्ष फायर कर वीरांगना रानी अवंती बाई को सलामी दी। सलामी के पश्चात समाधि पर वीरांगना की प्रतिमा तथा वीरांगन दुर्गावती के पुत्र वीर नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। समाधि स्थल से जब मशाल भंवरताल उद्यान पहुंची तब प्रतिमा स्थल के प्रवेश द्वार पर इस मशाल को सांसद व विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, विनय सक्सेना, संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक महेशचंद्र चौधरी, नगर निगम आयुक्त अनूप सिंह ने ग्रहण किया।

शहर कांग्रेस ने जीवन दर्शन पर की चर्चा

कांग्रेस नेता नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, सेवा दल अध्यक्ष सतीश तिवारी, झल्ले लाल जैन, टीकाराम कोष्टा, श्वेता दुबे, कमला चौहान, रम्बल विश्वकर्मा, रिजवान कोठी, राजेश चौबे, भोला सिंह ठाकुर, विष्णु विनोदिया, रमेश बेन, दीपक चौधरी आदि ने वीरांगना दुर्गावती के जीवन दर्शन पर विचार व्यक्त करते हुए रानी का बलिदान को याद किया।

कलेक्टर व एसपी ने किए श्रद्धासुमन अर्पित

कलेक्टर भरत यादव व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने नर्रई नाला के समीप स्थित रानी दुर्गावती के समाधि स्थल पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके शौर्य व बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने समाधि स्थल के जीर्णोद्वार व नवीनीकरण के साथ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, रानी दुर्गावती की मूर्ति के ऊपर छतरी, रैनबसेरा की व्यवस्था करने की मांग की । कलेक्टर श्री यादव ने समाधि स्थल के पास स्थित केंटीन को अपडेट कर रेनबसेरा बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

रानी के जनहितैषी कार्यों से मिल रही सतत प्रेरणा : कुलस्ते

वीरांगना रानी दुर्गावती के जनहितैषी कार्यों से हमें सतत प्रेरणा मिल रही है। प्रजा के हित में महान गोंडवाना साम्राज्य में जो भी विकास कार्य हुए वे सराहनीय हैं। वर्तमान में विपरीत परिस्थितियों में पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना से लेकर विभिन्न जन हितैषी कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। उपरोक्त उद्गार फग्गन सिंह कुलस्ते के मुख्य आतिथि के रूप में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित आॅनलाईन परिचर्चा के दौरान व्यक्त किए। परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती महिला सशक्तिकरण का रोल मॉडल हैं। सर्वप्रथम वीरांगना रानी दुर्गावती के समाधि स्थल नरईनाला में प्रात: 7.45 बजे कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र, प्रभारी कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, एनएसएस समन्वयक डॉ. अशोक मराठे, डॉ. विशाल बन्ने एवं सहायक कुलसचिव अभयकांत मिश्रा ने पुष्पांजलि अर्पित की।