ट्रिपिंग बढ़ी, गर्मी में जनता बेहाल

ट्रिपिंग बढ़ी, गर्मी में जनता बेहाल

ग्वालियर।  गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही बिजली की खपत के साथ ही जनता की परेशानी भी बढ़ गई है। किसी भी क्षेत्र में जब चाहे बिजली गुल हो रही हैं और उपभोक्ता बिजली आने का इंतजार ही करते रहते हैं। वह भी ऐसे समय में जब बिजली कंपनी लगातार पिछले कई दिनों से प्री मानसून मेंटनेंस के नाम पर हर रोज चार से पांच घंटे तक की बिजली कटौती कर रही थी, गर्मी बढ़ते ही कंपनी के इस काम की भी पोल खुलती जा रही है। यही वजह है कि बिजली नहीं आने से परेशान शहरवासियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शहर में बिजली गुल होने के पीछे बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी के साथ ही बिजली की खपत में खाफी इजाफा हो चुका है। सात दिनों में बिजली की खपत 15 लाख यूनिट प्रतिदिन बढ़ी है। एक सप्ताह पहले 6 जून को 41.85 लाख यूनिट की प्रतिदिन खपत थी जो कि 12 जून को 56.80 लाख यूनिट तक पहुंच गई, गर्मी का प्रकोप इसी तरह जारी रहा तो बिजली के खतप 60 लाख यूनिट तक पहुंच सकती है।

स्पॉट बिलिंग का काम शुरू

बिजली कंपनी ने लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए एक बार फिर से स्पॉट बिलिंग शुरू कर दी है। लॉकडाउन के बाद लोगों को पहली बार करंट यूनिट का बिल मिल रहा था, लेकिन सीएम की संबल की घोषणा के बाद कंपनी का भोपाल में सॉफ्टवेयर अपडेट का काम चल रहा था जिसकी वजह से एक सप्ताह से अधिक समय तक स्पॉट बिलिंग नहीं हो पा रही थी, कंपनी के कर्मचारियों केवल यूनिट लेकर जा रहे थे और उपभोक्ताओं से आॅनलाइन बिल भरने की बात कह रहे थे, लेकिन अधिकतर उपभोक्ताओं ने बिल नहीं भरा।

ट्रिपिंग में भी इजाफा

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार ट्रिपिंग में भी इजाफा हो रहा है। 12 जून को ही शहर के चारों डिवीजन में 33 केवीए की लाइन में फॉल्ट आने से 59 ट्रिपिंग रही। मुरार में बारादरी , आर्यनगर से त्यागी नगर तक जब चाहे बिजली गुल हो जाती है। 33 केवीए में फॉल्ट आने के बाद घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई भी बंद हो जाती है। गर्मी की वजह से बिजली खपत काफी बढ़ गई है, इन दिनों प्रतिदिन 56 लाख यूनिट से अधिक की खपत हो रही है। स्पॉट बिलिंग की सुविधा भी शुरू कर दी गई है आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारी लोगों के घर पहुंचकर बिलिंग कर रहे हैं।

कई क्षेत्रों में पांच घंटे तक बिजली रहेगी गुल
मानसून के मेंटेनेस के कारण रविवार को शहर के कई इलाकों में चार से पांच घंटे तक बिजली गुल रहेगी। मिली जानकारी के मुताबिक  सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक  डीडी नगर, एबीसीडीईएफजी सेक्टर, कुंज बिहार, बी.एस.एफ. कालोनी, अमलताश कॉलोनी, पुष्कर कॉलोनी, बिरला नगर, गोवर्धन कॉलोनी, वायु नगर, रामदयाल नगर, कवि नगर, महाराजा कॉम्प्लेक्स, उच्चदाब उपभोक्ता  होटल आदित्याज, सिविल एयरपोर्ट, रेल्वे इंस्टीटयूट, सन अल्ट्रा, सी.पी आॅयल, डबल त्रिशूल आटा, प्रेस्टीज कॉलेज में बिजली गुल रहेगी। इसी क्रम में  इंडस्ट्रीएरिया, सेक्टर ए एवं  बी, संपूर्ण क्षेत्र जडेरूआ, सैनिक कॉलोनी, पिंटो पार्क,आर्दश नगर, न्यू राम बिहार, गायत्री विहार, आदित्यपुरम,  अमलतास  कॉलोनी, भगत सिंह नगर, शताब्दीपुरम का संपूर्ण क्षेत्र , उच्च दाब उपभोक्ता  जेबी  मंगाराम, आईटीआई पोल फैक्ट्री प्रिस्टेट क्रकरीट, ग्रेसिम इण्डस्ट्रीज, एमपी आई फैक्ट्री ,बिरला हॉस्पीटल, सागर पैराडाईज, आई.टी.आई, सूरूचि होटल, हर्षित तक्षशिला, पशु चिकित्सालय , एमआईटीएस,महाराणा प्रताप नगर, पुरूषोत्तम बिहार, हनुमान कॉलोनी, नारायण बिहार आदि क्षेत्र मे बिजली कटोत्री रहेगी। इसके साथ ही  सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिद्धेश्वर नगर, अशोक कालोनी, काल्पीब्रिज, आर्दश कॉलोनी एवं सुबह 10 बजे से दापहर दो बजे तक हरिओम कॉलोनी, दुर्गा कालोनी, निगम कॉलोनी ,आजाद नगर इन क्षेत्रो मे भी कटौती रहेगी।