ट्राला से टकराया ट्रक केबिन में फंसा रहा चालक गंभीर

जबलपुर । दो हाइवे को जोड़ने वाले चौराहा अंधमूक बाइपास पर गुरुवार की सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर रिवर्स हो रहे ट्राला से टकरा गया। भिड़ंत इतनी तेज थी कि ट्रक का केबिन चकनाचूर हो गया, जिसमें चालक बुरी तरह से फंस गया, उसकी अस्पताल में हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। धनवंतरी नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक का चालक राकेश कोरी, सतना का रहने वाला है। हादसे के बाद वह करीब आधा घंटे तक फंसा रहा, जिसे बमुश्किल निकाला गया, फिर 108 एम्बुलेंस से अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसके पैर का आॅपरेशन किया गया है, अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि बायपास में सुबह करीब 8:30 बजे टेलर ट्राला बैक हो रहा था, तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4964 का टायर बर्स्ट हो गया। टायर की हवा निकलते ही चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। ट्रक बहकते हुए तेज रफ्तार से ट्राला के पीछे वाले हिस्से में घुस गया। दुर्घटना के बाद हाइवे पर दोनों ओर से जाम की स्थिति निर्मित हो गई, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया, तब कही ंजाकर यातायात बहाल हुआ।