ट्रक ने पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र को रौंदा

accident

ट्रक ने पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र को रौंदा

ग्वालियर। डबरा सिटी थाना इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पेट्रोल पंप संचालक के बाइक सवार युवक को रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। सराफा बाजार निवासी रघुकुल गुप्ता का ग्वालियर-झांसी रोड पर पेट्रोल पंप है, उनका पुत्र रोमेश उर्फ भोलू मंगलवार सुबह बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप से वापस घर जा रहा था, इसी दौरान एनएच-75 पर स्थित गायत्री पेट्रोल के समीप उसे एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्ण ढंग से वाहन चलाते हुए चपेट में ले लिया, जिससे रोमेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। हादसा देखकर जुटे लोगों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत अज्ञात वाहन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304ए के तहत् प्रकरण दर्ज कर लिया है।

देर शाम पुलिस को मिला ट्रक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विवेचना अधिकारी नरेंद्र स्वर्णकार ने देर शाम पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक को खोज निकाला है। बताया गया है कि घटना के बाद चालक उसे गुरुद्वारे के समीप स्थित एक ढाबे पर खड़ा करके भाग निकला। ट्रक लॉक होने के कारण फिलहाल उसे वहीं खड़ा रहने दिया गया है, जबकि ट्रक पर लिखे मोबाइल नंबर से ट्रक मालिक को कॉल करके घटना की जानकारी देकर उसे बुलवाया गया है।