भिड़ंत में वाहनों के उड़े परखच्चे कटर से काटा ट्रक तब निकला चालक

भिड़ंत में वाहनों के उड़े परखच्चे कटर से काटा ट्रक तब निकला चालक

जबलपुर । जबलपुर-नरसिंहपुर मार्ग पर टेड़ चौकी के पास रविवार की सुबह ट्रक और हाईवा में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर उपस्थित लोगों को कुछ देर तक तो समझ ही नहीं आ रहा था कि चालक-कंडक्टर कहां हैं, कुछ देर में देखा तो ट्रक चालक अंदर फंसा है, जिसे कटर मशीन बुलवाकर फंसे चालक को बाहर निकाला गया। मुख्य मार्ग पर सुबह हुई दुर्घटना के बाद दोनों से जाम लग गया, सड़क पर वाहनों की करीब दो किलोमीटर लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची शहपुरा पुलिस ने वाहनों को मुख्य मार्ग से हटवाकर जाम की स्थिति को कंट्रोल में करते हुए यातयात बहाल कराया।

खाद्य सामग्री लेकर जा रहा था

ट्रक शहपुरा पुलिस के अनुसार शहपुरा पुलिस ने बताया कि ग्राम टेड चौकी के रेत लेकर जबलपुर की ओर जा रहा हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6044 एवं नरसिंहपुर की ओर जा खाद्य सामग्री लेकर जा रहे मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 3919 आपस में टकरा गए। जबरदस्त भिड़ंत में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

गंभीर स्थिति में पहुंचाया अस्पताल

मौके पर जुटी भीड़ और पुलिस ने हादसे के बाद ट्रक के अंदर फंसे घायल चालक सतीश नामदेव को गैस कटर से वाहन को काटकर बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। चालक को बेहद गंभीर हालत में 108 एम्बूलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।

2 किमी लंबी वाहनों की कतार

हादसे के बाद करीब 2 किलोमीटर तक मार्ग के दोनों ओर जाम लगा रहा। घायल चालक को ट्रक से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जेसीबी मशीन से हटाकर बाधित मार्ग को बहाल किया। दोनों वाहनों के बीच हुए हादसे के बाद पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि हाईवा का चालक मौके से फरार हो गया है। दुर्घटना में हाईवा भी आगे से चकनाचूर हो गया, लेकिन उसका चालक फरार हो गया, लोगों को यह भी चर्चा करते देखा गया कि आखिर चालक कहां से निकलकर फरार हुआ होगा।

मौके पर ही किया इलाज

हादसे की जानकारी मिलते ही एम्बूलेंस मौके पर पहुंच गई थी। चालक सतीश ट्रक में बुरी तरह फसा हुआ था, जिसे निकालने में वाहन का अगला हिस्सा काटना पड़ता। चालक सतीश के सिर, नाक एवं हाथ में आई चोट से खून का रिसाव हो रहा था। खून के बहाव को रोकने के लिए डाक्टर ने ट्रक के अंदर ही चालक की मल्हम-पट्टी की जिससे खून का बहाव रोका जा सके।