ट्रंप ने ट्वीट की प्रोटेस्ट के दौरान तोड़फोड़ करने वालों की फोटो...

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अश्वेतों के समर्थन में हुई रैलियों और प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ की वारदात में शामिल दंगाई की फोटो ट्वीट कर उनकी पहचान करने की अपील की है। दरअसल अमेरिका में अश्वेत युवक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद जगह-जगह उग्र प्रदर्शन हुए थे। इन प्रदर्शनों में श्वेत और अश्वेत लोगों ने मिलकर अमेरिका के तमाम शहरों में जोरदार प्रदर्शन किए। कई जगहों पर तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाएं भी हुई थीं। इनमें करोड़ों रुपये की सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान भी हुआ। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो से निकाली गई लोगों की एक दर्जन से अधिक फोटो ट्वीट की है। वे दो दिनों से लगातार ऐसी फोटों ट्वीट कर रहे हैं और लोगों से इनकी शिनाख्त करने की अपील कह रहे हैं।