छापामार कार्रवाई में फरार दो शराब माफिया दबोचे
Two alcohol mafia absconded in guerrilla action

ग्वालियर। पुलिस द्वारा विगत् दिनों अवैध कच्ची शराब बनाने के ठिए पर की गई छापामार कार्रवाई में फरार हुए दो माफियाओं को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में एक जिलाबदर भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि बीती 30 मार्च को लॉक डाउन के दौरान महाराजपुरा सर्किल सीएसपी रवि भदौरिया द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुरानी छावनी व हजीरा थाने के बल के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम जलालपुर में अवैध शराब बनाने के ठिए पर छापामार कार्रवाई की गई थी, यहां रेलवे लाइन के किनारे खेतों में कच्ची शराब बनाने की भट्टियां लगी मिली थीं। यहां से पुलिस ने लगभग चार भट्टियों को तोड़ने के साथ ही बड़ी मात्रा गुड़ का लहान नष्ट करवाते हुए 70 लीटर कच्ची शराब जब्त की थी। वहीं इस गोरखधंधे में जुड़े बल्लू लोधी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि उसके साथी देवेंद्र लोधी एवं जग्गू लोधी मौका पाकर भाग निकले थे। जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी, इसी बीच रविवार को महाराजपुरा सर्किल सीएसपी रवि भदौरिया को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि दोनों फरार आरोपियों को ग्राम जलालपुर में देखा गया है, जिस पर श्री भदौरिया ने पुरानी छावनी थाना प्रभारी राजीव गुप्ता के नेतृत्व में टीम बनाकर मौके पर रवाना की, जिसने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी देवेंद्र लोधी को पूर्व कलेक्टर द्वारा जिलाबदर किया गया था, जिसके बाद पुरानी छावनी पुलिस ने उसे धौलपुर छुड़वा दिया था, उसके बावजूद वह गुपचुप तरीके से शहर में आकर अवैध शराब के धंधे से जुड़ गया था। जिससे देवेंद्र लोधी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के साथ ही धारा 188 के तहत् भी प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में पुरानी छावनी थाना प्रभारी राजीव गुप्ता सहित आरक्षक राजीव शुक्ला, कुलदीप तोमर व नेतराम की सराहनीय भूमिका रही। इनका कहना है छापामार कार्रवाई में भागे दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों में से एक जिलाबदर है, जिससे उसके खिलाफ धारा 188 के तहत् भी कार्रवाई की गई है।