दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

organized

दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

ग्वालियर। आॅल इंडिया एकाउंटिंग एसोसिएशन ग्वालियर शाखा द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन कोविड-19 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव विषय पर 7 एवं 8 जून को किया गया। प्रो.उमेश होलानी अध्यक्ष आॅल इंडिया एकाउंटिंग एसोसिएशन ने जानकारी दी कि इस वेबिनार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा शोधार्थियों, एवं अनुभवी शिक्षाविदों को एक मंच पर लाना था जिससे कि कोविड-19 के प्रभावों का भारतीय अर्थव्यवस्था एवं अन्य क्षेत्रों पर पड़ने वाले परिणामों का विश्लेषण एवं उनके लिए समाधानों को खोजना रहा। वेबिनार के उद्घाटन सत्र में प्रो. नागेश्वर राव (कुलपति, इग्नू, नई दिल्ली) ने अपने उद्बोधन में कहा कि जहां एक ओर कोविड-19 का प्रभाव एक वैश्विक आपदा की भांति समूचे विश्व पर पड़ा है , वहीं भारत भी इसके प्रभावों से अछूता नही रहा है और इसका दुष्परिणाम सबसे अधिक प्रवासी मजदूर वर्ग पर पड़ा है वेबिनार को चार तकनीकी सत्रों में बांटा गया एवं अंतिम चरण में समापन सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. परिमल व्यास (कुलपति, एमएस विवि, बड़ौदा) उपस्थित रहे, अध्यक्षता प्रो. संजय भयानी ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.एमएल वडेरा एवं प्रो. जसराज वोहरा उपस्थित रहे। वेबिनार में बेस्ट पेपर अवार्ड से प्रो. नविता नथानी डॉ. नंदन वेलणकर, पायल होलानी अक्षय कोठारी सुदर्शना शर्मा को पुरस्कृत किया गया वहीं डॉ. अभय सिंह चौहान व रितु गौतम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।