महिला को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार एक फरार

Crime

महिला को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार एक फरार

ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना इलाके में दिनदहाड़े महिला पर कट्टा अड़ाकर उससे सोने की चेन एवं कान के टॉप्स लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए घटना के महज 24 घंटों के भीतर ही दबोच लिया है, जिनके कब्जे से लूटा गया माल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य घटनाओं को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीते रोज मोतीझील इलाके में कुछ हथियारबंद बदमाशों द्वारा शकुंतला पत्नी स्व.मथुरा प्रसाद राय के घर में घुसकर कट्टे की नोंक पर उनसे सोने की चेन तथा कान के टॉप्स लूटने की घटना कारित की गई थी, जिसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इसी बीच महाराजपुरा सर्किल सीएसपी रवि भदौरिया को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि इस वारदात में शामिल बदमाशों को शंकरपुर स्टेडियम के पीछे स्थित बायपास रोड के पास देखा गया है। जिस पर श्री भदौरिया ने पुरानी छावनी थाना प्रभारी तथा थाने के बल को साथ लेकर बताए गए स्थान की घेराबंदी कर वहां मौजूद दो बदमाशों को दबोच लिया, जिन्होंने थाने लाकर की गई पूछताछ में अपना नाम अमित पुत्र विशाल सिह गुर्जर उम्र 20 साल एवं ब्रजेश पुत्र भरत सिह गुर्जर उम्र 21 साल निवासीगण ग्राम जेबरा बताते हुए मनोज धोबी उर्फ लकी राज की प्लानिंग पर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार लिया। जिस पर पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त की गई बाइक एवं 315 बोर का कट्टा व कारतूस सहित महिला से लूटी गई सोने की चेन और कान का टॉप्स भी बरामद कर लिए हैं। जबकि घटना का मास्टरमाइंड मनोज धोबी उर्फ लकी राज फिलहाल फरार बना हुआ है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

नौकरी से हटाने का बदला लेने की लूट

बदमाशों ने बताया है कि लकी राज कुछ समय पूर्व शकुंतला राय के लड़के चमन उर्फ अनुराग राय की कबाड़े की दुकान में नौकरी पर रखा गया था, जिसे चोरी के आरोप में निकाल दिया था। इसी रंजिश की वजह से आरोपी द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की यह वारदात घटित की गई है। महिला के साथ लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कट्टा व बाइक बरामद कर लूटा गया माल भी बरामद कर लिया है। आरोपियों के फरार आरोपी की तलाश जारी है।