कपड़ा कारोबारी सहित दो को निकला कोरोना, तीन हुए स्वस्थ

Corona

कपड़ा कारोबारी सहित दो को निकला कोरोना, तीन हुए स्वस्थ

ग्वालियर। दिल्ली से आने वाले लोगों के कोरोना संक्रमित निकलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को दो मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले इनमें से एक कपड़ा कारोबारी है तो दूसरा दिल्ली से लौटकर आया युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। स्वास्थ्य विभाग ने कुल 689 मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट जारी कि जिसमें से ग्वालियर के केवल दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए इसी के चलते कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 259 हो गई है कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह की माने तो दो मरीज पॉजिटिव आए है तो तीन मरीज ठीक होकर भी गए है। अभी तक 173 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जिले में केवल दो मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक जो कपड़ा कारोबारी पॉजिटिव निकला है वह बाड़े के पास जगदम्बा कॉम्पलेक्स में रेडीमेड गारमेंट्स का कारोबार करता हैं इसके कारखाने में भी कुछ लोग काम कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली की प्राइवेट कंपनी काम करने वाला चार शहर का नाका भीकम नगर निवासी व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। ऐसी सूचना है कि दिल्ली से आने के बाद पहले यह व्यक्ति जिला अस्पताल मुरार शनिवार को सेंपल देने पहुंचा था उसके बाद यह अपने घर गया था रविवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।

353  के सेंपल भेजे जांच के लिए
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भले ही कमी आ रही हो लेकिन सेंपल का काम जारी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने 353 संदिग्ध मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक 18469 मरीजों के सेंपल लिए जा चुके हैं। वहीं जिला अस्पताल मुरार की  एम एम यू टीम ने शामिल सेंपल संदीप प्रधान विपिन श्रीवास्तब, पुष्पेंद्र गोयल ,अर्चना मेहरा संध्या परिहार अनूप शर्मा ने पुलिस लाइन ग्वालियर से विभिन्न क्षेत्रों से ड्यूटी करके आए 80 से अधिक पुलिस जवानों के सेंपल लिए। इसके साथ ही जिला अस्पताल में भी 100 से अधिक संदिग्ध मरीजों सेंपल लिए गए।