UIT की जिद- परिसर में ही देना होगा एग्जाम, स्टूडेंट्स-पैरेंट्स बोले- वहां कोरोना क्वारेंटाइन सेंटर है, ऑनलाइन हो एग्जाम

UIT की जिद- परिसर में ही देना होगा एग्जाम, स्टूडेंट्स-पैरेंट्स बोले- वहां कोरोना क्वारेंटाइन सेंटर है, ऑनलाइन हो एग्जाम

भोपाल । आरजीपीवी से संबद्ध यूआईटी यूनिवर्सिटी परिसर में ही छात्रों के ऑफलाइन एग्जाम कराए जाने की जिद पर अड़ा है, जबकि छात्र और उनके परिजन इसका विरोध कर रहे हैं। विरोध का कारण है- परिसर के अंदर हॉस्टल के एक हिस्से को कोरोना का क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जाना। इस क्वारेंटाइन सेंटर में अब तक करीब 250 मरीज रह चुके हैं। ऐसे में पैरेंट्स का कहना है कि यहां एग्जाम कराना खतरे से खाली नहीं है। पैरेंट्स ने मांग की है कि बच्चों का एग्जाम या तो आॅनलाइन कराया जाए या फिर पिछले सेमेस्टर और असाइनमेंट में मिले नंबरों के आधार पर 8वें सेमेस्टर एसजीपीए की गणना की जाए। गौरतलब है कि यूआईटी में फाइनल ईयर के 520 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। इनमें से कुछ छात्र यहां के हॉस्टल्स में रहते हैं, जबकि कई आसपास के इलाकों में कमरे किराए पर लेकर रहते हैं। हॉस्टल परिसर में कोरोना मरीजों को ठहराया गया, तो बाहर रहने वाले छात्रों की मुसीबत यह है कि उनके मकान मालिकों ने फिर से कमरे किराए पर देने से इंकार कर दिया है।