उमा ने डीजीपी की तारीफ की, वरिष्ठ अफसरों को चापलूसी से बचने की सलाह

भोपाल । कमलनाथ सरकार में डीजीपी बनाए गए विवेक जौहरी की उमा भारती ने तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पुलिस अफसर ऐसा ही होना चाहिए। उन्होंने बाकी अफसरों को लापरवाह और आलसी बताते हुए उन्हें चापलूसी से बचने की सलाह दे डाली। उमा भारती ने ट्वीट करते हुए पुलिस विभाग में राजनीतिक दखल का मामला उठाया है। उन्होंने लिखा, डीजीपी जौहरी का जो पत्र सार्वजनिक हुआ है, उसमें जो तथ्य हैं वह एक सच्चाई है। जौहरी जैसा ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, साहसी अफसर ही इस मुद्दे को उठाने की पात्रता रखता है। मेरे पास 1990 से सरकारी सुरक्षा व्यवस्था रही है। मैं स्वयं इसकी साक्षी हूं कि सामान्य श्रेणी के पुलिसकर्मी और अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति जितने जागरूक, परिश्रमी होते हैं, उनकी तुलना में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आलसी, लापरवाह होने लगते हैं। ट्वीट में लिखा कि अब इस मसले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्वयं विवेक जौहरी निर्णय लें। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चापलूसी, राजनीतिक दलों के परिवर्तन के साथ पक्षपात और प्रमाद से बचें। उन्होंने लिखा, मैं विवेक जौहरी जी का पूर्ण समर्थन करते हुए शिवराज जी, नरोत्तम जी, विवेक जौहरी को आह्वान करती हूं कि प्रदेश को कानून-व्यवस्था के मसले में मॉडल स्टेट बनाकर दिखाएं।