ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिर मिलेंगे चाचा चौधरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिर मिलेंगे चाचा चौधरी

फेमस कार्टून कैरेक्टर चाचा चौधरी सीरीज का पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट किया जाएगा। टून्ज मीडिया समूह ने डिज्नी और हॉटस्टार के साथ एक डील साइन की है। शो के नए एपिसोड के लिए प्रोडक्शन शुरू हो गया है, जिसमें 11 मिनट के 52 एपिसोड शामिल होंगे। चाचा चौधरी को एनीमेटेड सीरीज के रूप में टून्ज मीडिया ने दो साल पहले डेवलप किया। इसका पहला सीजन जून 2019 में टून्ज के साथ एक विशेष टीवी डील के बाद डिज्Þनी चैनल पर लॉन्च किया गया था। बीते 5 साल में चाचा चौधरी के 500 से ज्यादा टाइटल पब्लिश हो चुके हैं। इसके अलावा यह 18 भाषाओं में ई-कॉमिक के रूप में भी उपलब्ध है।