अंडरटेकर ने रिंग को तीन दशक बाद कहा अलविदा

नई दिल्ली। सात बार विश्व हेवीवेट चैंपियन का खिताब जीतने वाले डब्ल्यूडब्ल्यूई इतिहास के सबसे महान रेसलर अंडरटेकर ने तीन दशक तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद आखिरकार रिंग को अलविदा कह दिया है। अंडरटेकर साल 1990 में डब्ल्यूडब्ल्यूई में शामिल हुए और सात बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता। रेसलिंग के सबसे बड़े इवेंट रेसलमैनिया में उनका 25.2 का शानदार रेकॉर्ड है।