बाजारों में ग्राहकी घटने से 40 फीसदी तक बढ़ी बेरोजगारी, कर्मचारियों के वेतन घटे

बाजारों में ग्राहकी घटने से 40 फीसदी तक बढ़ी बेरोजगारी, कर्मचारियों के वेतन घटे

भोपाल। मेरी खुद की कपड़े की दुकान थी। ग्राहकी न होने से उसे कुछ समय पहले ही बंद कर दूसरे की कपड़े की दुकान पर काम करता हूं। लेकिन दुकान मालिक द्वारा ग्राहकी कम होना बताकर आधा वेतन ही दिया जा रहा है। इससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है। यह कहना है बैरागढ़ में कपड़े की दुकान पर काम करने वाले यश आईलानी का। उन्होंने बताया कि मेरी तरह ही यहां के कपड़ा बाजार में काम करने वाले 70% से अधिक कर्मचारियों को आधा वेतन दिया जा रहा है। जबकि, 30% कर्मचारियों को हटा दिया गया है। वहीं, व्यापारियों का कहना है कि सीजन में लॉकडाउन में दो माह से ज्यादा कपड़ा बाजार बंद रहने से धंधा समाप्त हो गया है। अब बाजार तो खुल गया, लेकिन सिर्फ 20 प्रतिशत ग्राहक की पहुंच रहे हैं।

रेडिमेड के बाजार में भी कर्मचारी हुए कम : व्यापारियों के अनुसार, 50 से 60 प्रतिशत रेडिमेड का कारोबार कम हो गया है कई दुकानें तो बंद हो गई है। रेडिमेड व्यापारियों ने भी 50 से 60 प्रतिशत कर्मचारियों को हटा दिया है, यहां पर जो बचे कर्मचारी हैं उनके भी वेतन कम कर दिए गए हैं।