मप्र में अनलॉक-1 से कोरोना वायरस के स्प्रेड होने की बात सामने नहीं आई

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर और कमिश्नरों से कोरोना के अलावा गेहूं के भंडारण और उपार्जन के संबंध में भी चर्चा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि अनलॉक-1 से वायरस के स्प्रेड होने की बात सामने नहीं आई है। फिर भी सैंपलिंग, स्क्रीनिंग का कार्य नियमित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 85 हजार बेड की व्यवस्था है। मप्र ने यह सिद्ध किया है कि पॉजिटिव केस भी ठीक हो जाते हैं। अच्छी व्यवस्थाओं के कारण ही मप्र का रिकवरी रेट देश में दूसरे नंबर पर है। भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोडे ने बताया कि राजधानी में कहीं भी मेजर स्प्रेड नहीं है। आईआईटीटी रणनीति कारगर हो रही है। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छूट पूर्व में ही दी गई है। उद्योग में करीब 75 प्रतिशत उत्पादन होने लगा है। उज्जैन कलेक्टर ने कहा कि रोड के एक तरफ की दुकानें एक दिन और दूसरी तरफ की दुकानें दूसरे दिन खोलने की व्यवस्था की गई है।
गेहूं का शत-प्रतिशत सुरक्षित भंडारण करें : मुख्यमंत्री ने गेहूं का शत- प्रतिशत सुरक्षित भंडारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गेहूं के बंपर उत्पादन और उपार्जन के लिए बधाई दी। सीएम ने कहा कि 21 जिलों में टिड्डियों की समस्या है। इसमें से 18 जिलों में निजात पा चुके हैं। तीन जिलों शिवपुरी, बैतूल, रीवा में टिड्डियों के खात्मे के लिए दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।