दूसरे दिन ही आरटीओ में बढ़ी भीड़ लाइसेंस के लिए 30 तक स्लॉट फुल

दूसरे दिन ही आरटीओ में बढ़ी भीड़ लाइसेंस के लिए 30 तक स्लॉट फुल

भोपाल। तीन महीने बाद 22 जून को खुलने वाले क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में काम शुरू होेने के दूसरे दिन ही आवेदकों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है। इसके चलते आनलाइन आवेदन करने वालों का स्लॉट भी बढ़ गया है। इसमें लर्निंग लायसेंस का स्लॉट 29 जून तक पूरी तरह से फुल हो चुका है तो दूसरी तरफ डीएल (ड्रायविंग लायसेंस) बनवाने के लिए स्लॉट 30 जून तक फुल है। वहीं परिवहन अधिकारियों द्वारा 1 जून का स्लॉट 24 जून रात 12 बजे के बाद खुलने की बात की जा रही है। मंगलवार को यहां आने वाले डीएल आवेदकों की संख्या तीन गुना बढ़ गई।

बने 115 लर्निंग लायसेंस 41 डीएल : मंगलवार को 115 लोगों के लर्निंग लाइसेंस बन गए। इसी तरह परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस 41 बने,तो वाहनों की पहले दिन जहां 10 वाहनों की फिटनेस हुई थी। दूसरे दिन 47 वाहनों की फिटनेस की गई। बता दें कि पहले दिन कुल 34 लर्निंग लायसेंस ही बनाए गए थे।

मैनुअल वालों के लिए सिर्फ एक दिन शेष

लॉकडाउन से पहले सैंकड़ों आवेदक ऐसे भी थे, जिन्होंने मैनुअली अपना फॉर्म भरा था या अन्य काम कराने थे। इसको लेकर विभाग द्वारा चार दिन का समय दिया गया था। अधिकारियों की मानें तो ऐसे आवेदक, जिनका मैनुअल काम होना था और लॉकडाउन के चलते नहीं हो पाया, वे 25 जून तक अपना काम करा सकते हैं।