अमेरिकी सीनेट की बैन को मंजूरी

वॉशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने हॉन्गकॉन्ग से जुड़े विवादित कानून को लेकर चीन पर प्रतिबंध लगाने को मंजूरी दे दी है। इससे जुड़े बिल को सीनेट ने पास भी कर दिया है। इस बिल में चीन के ऐसे अधिकारियों, बिजनेसमैन और बैंक पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है, जो हॉन्गकॉन्ग की स्वायत्तता को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सीनेटरों द्वारा इस बिल को ध्वनिमत से पारित किया गया। चीन ने हाल ही में हॉन्गकॉन्ग में एक नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया है। 1997 में चीन ने जब हॉन्गकॉन्ग को ब्रिटेन से अपने अधिकार में लिया था तो समझौते के मुताबिक 2047 तक हॉन्गकॉन्ग के लिए अलग प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखनी थी। लेकिन चीन के नए कानून के बाद हॉन्गकॉन्ग की स्वायतत्ता कम होगी। चीन के इस कानून के खिलाफ हॉन्गकॉन्ग में जोरदार विरोध-प्रदर्शन भी हो रहा है।
राष्ट्रपति के पास होगा संपत्ति जब्त करने का अधिकार
इस बिल के मुताबिक अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट को हर साल कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि कौन से अधिकारी एक देश, दो व्यवस्था के मॉडल को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति के पास ऐसे अफसरों की संपत्ति जब्त करने और अमेरिका में उसकी एंट्री रोकने का अधिकार होगा।