घाटी में बच्चों के खिलाफ पैलेट गन का इस्तेमाल पूरी तरह बंद हो

घाटी में बच्चों के खिलाफ पैलेट गन का इस्तेमाल पूरी तरह बंद हो

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने जम्मू-कश्मीर में बच्चों की मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए भारत सरकार से बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा, घाटी में बच्चों के खिलाफ पैलेट गन का इस्तेमाल पूरी तरह बंद किया जाए। उन्होंने नक्सली आतंकवाद पर,कहा, भारत सरकार की कोशिशों की वजह से नक्सली संगठनों में बच्चों की भर्ती, मौतों और बच्चों के अपंग होने की संख्या में कमी आई है। बच्चे और सशस्त्र संघर्ष (चिल्ड्रन एंड आर्म्ड कंलक्ट) विषय पर महासचिव की रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी से दिसंबर, 2019 में बच्चों के साथ वैश्विक स्तर पर 25,000 जघन्य अपराधों की घटनाएं हुर्इं।