11 जुलाई को कनाडा डे पर परफॉर्मेंस देंगी वी. अनुराधा सिंह

भोपाल। सरब अकल म्यूजिक सोसायटी द्वारा कनाडा डे पर आयोजित कार्यक्रम में शहर की कथक नृत्यांगना वी.अनुराधा सिंह प्रस्तुति देंगी। 1 जुलाई को कनाडा फेसबुक पेज से इस प्रस्तुति को देखा जा सकेगा। इस लाइव कॉन्सर्ट को क्लासिकल म्यूजिक को समर्पित चैनल के माध्यम से सुबह 10 बजे देखा जा सकेगा।