आज से खुलेगा वन विहार, बच्चों-बुजुर्गों को अभी नो एंट्री
भोपाल । वन विहार नेशनल पार्क सोमवार से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। इसको लेकर 10 दिन से प्रबंधन द्वारा तैयारियां की जा रही थीं। जानवरों के बाड़े के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के निशान बनाकर थर्मल स्कैनिंग का परीक्षण भी रविवार को किया गया। इसके अलावा यहां साइकिलों को बंद कर दिया है। 10 साल से कम और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। वन विहार की डायरेक्टर कमलिका मोहंता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते और एनटीसीए, केंद्रीय जू अथॉरिटी और वाइल्ड लाइफ की गाइड लाइन के मुताबिक पर्यटकों को कुछ शर्तों के साथ प्रवेश दिया जाएगा।
सभी पर्यटकों को प्रोटोकॉल फॉलो करना होगा।
प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग होगी। उन्हें मास्क लगाना तथा शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
वन विहार नेशनल पार्क में वन्य प्राणियों पर एक नजर
14 बाघ 23 भालू 10 तेंदुए 06 सिंह 03 घड़ियाल 02 बायसन 06 विदेशी कछुए 14 बारहसिंगा
यह रहेगी व्यवस्था
1. सुबह 6.30 से दोपहर 12 बजे तक एवं शाम 3 से 6 बजे तक मिलेगी एंट्री
2. ऑनलाइन बुक करना होगा टिकट
3. हर पर्यटक की होगी थर्मल स्कैनिंग, अधिक तापमान होने पर नहीं दी जाएगी एंट्री।
4. पर्यटकों को पहनना होगा मास्क
5. बाड़े के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी।
6. मोटर साइकिल पर केवल दो ही व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा।
7. कार में क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
8. बाड़े की रेलिंग पर हाथ लगाना प्रतिबंधित है।