संगठन विस्तार को लेकर वीडी ने दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष को फीडबैक

संगठन विस्तार को लेकर वीडी ने दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष को फीडबैक

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई राज्यों के भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा की है। चर्चा में भाजपा के संगठन विस्तार के साथ ही संगठन को कैसे मजबूत करें, इसको लेकर सभी प्रदेश अध्यक्षों से वन टू वन चर्चा की गई। प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। नड्डा ने देशभर के राष्टÑीय पदाधिकारी और प्रदेश अध्यक्षों से उनके कामकाज और संगठन विस्तार को लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान उन राज्यों की तरफ दिया गया, जहां आगामी समय में विधानसभा के चुनाव होने हैं या संगठन विस्तार किया जाना है। नड्डा, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर मोदी सरकार द्वारा पिछले 1 साल में लिए गए फैसलों को लेकर नेताओं कार्यकर्ताओं से बातचीत करके फीडबैक ले रहे हैं।