फूलबाग में लगाया गया विक्टोरिया पाथवे नाइट लैंप का सैंपल
Sample

ग्वालियर। फूलबाग परिसर के सौदर्यीकरण के चलते निगमायुक्त संदीप माकिन लगातार प्रयास कर रहे है। यहीं कारण है कि फूलबाग परिसर के पुराने वैभव व इतिहास को ध्यान रखते हुए जीर्णोद्धार कार्य जारी है और उसी के चलते मौके पर विक्टोरिया पाथवे नाइट लैंप का एक सैंपल कोलकत्ता से मंगाकर लगाया गया है। हालांकि इस संबंध में कार्य करवाने वाली फर्म एसजी इन्फ्रा संचालक का कहना है कि फूलबाग ग्वालियर के पुरा महत्तव की दुष्टि से बहुत महत्वपूर्ण स्थल है और यहां निगम द्वारा उसी महत्व को ध्यान रखकर कार्य करवाए जा रहे है। आज इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल ग्वालियर। बिजली कंपनी द्वारा सोमवार को चार घंटे की बिजली कटौती रहेगी। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 8 से 12 बजे तक माधव नगर, बसंत बिहार, प्रेम मोटर्स एवं विवेक बिहार में बिजली कटौती रहेगी।